नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन

नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए CSOs से सम्बद्धता की नवीन पहल

About Aasaan Website

Department of Urban Development (DoUD), Government of Uttar Pradesh (GoUP) in a unprecedented move decided to engage civil society organizations (CSO) in conduct of IEC and thereby facilitate citizen-level accomplishments. The CSO-engagement is perceived in accomplishment of results in significant areas e.g. house sewer connection, house drinking water connection and individual household latrines respectively under the state missions of State Mission for Clean Ganga (SMCG)/ Namami Gange, Atal Mission for rejuvenation of Urban Transformation (AMRUT) and Swachh Bharat Mission – Urban (SBM-U). A robust process of selection was adopted to select 21 and 29 CSOs respectively for (a) Namami Gange and (b) SBM-U & AMRUT. To supervise work of and capacitate the CSO cadres on the ground, 6 Mother CSOs have been engaged for assignments under the SBM-U and AMRUT. Finally, to monitor the CSO assignments, conduct physical verification of same and develop technological solutions for project management, 2 state support units have been inducted.

नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन ने एक अभूतपूर्व निर्णय के तहत नागर समाज संगठनों को शहरी नागरिकों के मध्य सुचना प्रसारण एवं जागरूकता विकास के उद्देश्य से सम्बद्ध किया ताकि ज़मीनी स्तर पर परियोजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सके I CSO सम्बद्धता के पीछे नगर विकास विभाग की धारणा ये है कि कुछ विशेष परियोजनाओं के कई पक्षों को नागरिकों के सहभाग का फायदा मिलेगा जिससे परियोजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के अलावा गुणवत्ता में भी सुधार होगी I ये कुछ पक्ष (a) गृह सीवर संयोजन, (b) गृह पेय जल संयोजन, एवं (c) असम्पूर्ण व्यक्तिगत गृह शौचालय के सम्पूर्ण कराना इत्यादि है - जो की क्रमशः नमामि गंगे (SMCG), स्वच्छ भारत मिशन - शहरी एवं अमृत मिशनों के अंतर्गत है I एक मजबूत प्रक्रिया के तहत नमामि गंगे - गृह सीवर संयोजन के लिए २१ एवं अमृत तथा स्वच्छ भारत मिशन - शहरी के तहत २९ CSO का चयन किया गया I अमृत एवं स्वच्छ भारत मिशन - शहरी से सम्बद्ध CSOs के लिए कार्य के अनुश्रवण एवं सक्षमता विकास के लिए ६ मदर CSO का चयन किया गया है I अंततः इस पुरे CSO-आधारित कार्यक्रम के प्रबंधन एवं राज्य सरकार तथा सभी मिशनों से समन्वयन के लिए, टेक्नोलॉजी आधारित समाधानों की परिकल्पना एवं सञ्चालन के लिए, स्टेट सपोर्ट यूनिट (SSU) स्थापित की गयी है I

House sewer connection (HSC) – under Namami Gange (AMRUT & SMCG)

21 CSOs have been assigned 30 projects located in 20 ULBs, targeting a total of nearly 450,000 house sewer connections. A government order while notifying allotment of CSO projects in different ULBs clearly informed about the implementing associates _ UP Jal Nigam and contractors responsible for undertaking implementation. State Ganga River Conservation Authority/ SMCG rolled out an IT set up aiming for (a) conduct of and recording CSO work, (b) verification of CSO work by SSUs and ULBs. The IT set-up embedded on a dynamic portal http://aasaan.info enables dashboard view and monitoring of overall work progresses by DoUD, SGRCA/ SMGC, SSU, all the ULBs and UPJN implementation units.

पहले चरण में - जनवरी 09, 2018 के शासनादेश के तहत २० ULB में 30 सीवर परियोजनाओं में 21 CSOs को सम्बद्ध किया गया है I लगभग साढ़े चार लाख गृह सीवर संयोजनों प्राप्त करने का लक्ष है जो इनसे भी ज़्यादा हो सकते हैं I संदर्भित शासनादेश के माध्यम से परियोजना क्रियान्वयन से जुड़े सभी घटकों की स्पष्ट पहचान की गयी है ताकि उनमे समन्वयन की कोई दिक्कत न हो I SMCG/ SGRCA ने एक डिजिटल प्लेटफार्म का पहल किया जिनमे CSO कार्य का रिपोर्टिंग होता है - आसान.इन्फो नामक इस पोर्टल में SMCG/ SGRCA एवं नगर विकास विकास के द्वारा डैशबोर्ड आधारित अनुश्रवण किये जाने के अलावा SSU एवं ULB के द्वारा CSO कार्यों भौतिकी सत्यापन करने का प्रावधान है I उत्तर प्रदेश जल निगम प्रमुख कार्यदायी संस्था के तौर पर CSO द्वारा सम्पादित ज़मीनी स्तर पर हो रहे सभी गतिविधियों को डैशबोर्ड के माध्यम से view एवं प्रिंट कर सकते है I

Individual household latrines (IHHL) under SBM-U

As part of IHHL provisions to beneficiaries approved by ULBs, the CSOs are expected to conduct IEC and facilitate completion of incomplete toilets. A digital platform http://aasaan.website has been launched for mobile app-based reporting of CSO work, verification of CSO work by SSU and respective ULBs and finally, raise electronic invoice on monthly intervals for ULBs making payment to CSOs.



इस कार्यक्रम के तहत CSOs को असम्पूर्ण घरेलु शौचालय के सम्पूर्णता के लिए हर सम्बंधित नागरिक परिवार के साथ कार्य करना है - उनके कार्य में सूचनाओं का सम्प्रेषण एवं जागरूकता बढ़ाना सम्मिलित होगा I साथ ही साथ वे शौचालय बिहीन गृहों की पहचान करेंगे एवं उनके शौचालय बनाये जाने के आवेदन करने के लिए नगर निकायों को डिजिटल माध्यम से सूचित करेंगे I CSO कार्य के रिपोर्टिंग, उनके कार्य का भौतिकी सत्यापन एवं पेमेंट भुगतान के लिए इलेक्ट्रॉनिक इन्वॉइसिंग के व्यवस्था आसान.वेबसाइट नामक वेब पोर्टल के माध्यम से की गयी है I

House drinking water connections (DWC) under AMRUT

All cities in Uttar Pradesh have large number of households seeking tap water connections. As part of mandate of AMRUT each household in all ULBs would be connected through a tap water connection. The digital portal http://aasaan.website operationalises digital methods to record CSO work, verification of CSO work by SSU and ULBs and finally auto-generation of monthly e-invoices for each CSO for respective ULBs.



उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में संख्या में ऐसे गृह हैं जिन्हे पाइप पेयजल संयोजन की आवश्यकता है I अमृत मिशन के उद्देश्यों के अंतर्गत ऐसे सभी गृहों को पेयजल संयोजनों से जोड़ा जायेगा I डिजिटल पोर्टल आसान.वेबसाइट के द्वारा सभी CSO कार्यों के प्रतिवेदन की व्यवस्था की गयी है I साथ ही साथ इस वेब पोर्टल माध्यम से SSU एवं ULB के द्वारा CSO कार्य का भौतिकी सत्यापन किया जा सकेगा एवं CSO कार्य के पेमेंट भुगतान के लिए इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस भी स्वतः सृजित की जा सकेगी I